Permanent Deleted File को पुनः प्राप्त करना …….

1
346

कभी – कभी फाइल को कंप्यूटर से परमानेंट डिलीट (Permanent Delete) करने के बाद यह लगता है की यह एक गलती थी और वह file बहुत ही महत्वपूर्ण था।

ऐसे में फाइल को Recover कैसे किया जाय?…..

इस स्थिति में हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि जब कोई फाइल कंप्यूटर से Permanent Delete किया जाता है तो यह तुरंत पूरी तरह नष्ट नहीं होता है। कंप्यूटर के Hard Drive में कुछ स्पेस इन Deleted Files के लिए बचा होता है। यह तबतक बचा होता है जबतक कि कोई अन्य फाइल का उस स्पेस पर Overwrite न हो।

इस स्थिति में उस Deleted फाइल को पुनः प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए File Recovery सॉफ्टवेयर कि आवश्यकता होती है , जिसे गूगल सर्च पर आसानी से सर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके लिए आप निम्न File Recovery सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है….

 

इन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और अपने कंप्यूटर में Install करके इनकी मदद से Deleted Files को Scan, Recover और Fix किया जा सकता है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here