PDFफाइलक्याहै?
PDF फाइल का निर्माण Adove कंपनी ने किया है। इसका निर्माण 1993 ई. में किया गया था। PDF, Portable Document Format का संछिप्त रूप है।
अपने आकारमेंछोटाहोने एवं Read Only फाइल (जिससे यह आसानी से Edit नहीं होता है।) होने के कारण यह फाइल Format बहुत ही लोकप्रिय है ।
PDFफाइलकैसेएडिटकरे?
पीडीऍफ़ फाइल को निम्न कई प्रकार से एडिट किया जा सकता है….
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन
- Source file को Change करके।
- फाइल Format Change करके।
1.ऑफलाइन (Offline)
इस प्रकार में मुख्य रूप से Software के प्रयोग से PDF फाइल को एडिट किया जाता है।
ये Software दो प्रकार के हो सकते है।
- 1. Paid Software
इनमे मुख्य रूप से
- Adobe Acrobat
- Nitro PDF , इत्यादि आते है. जिनको खरीद के प्रयोग किया जा सकता है ।
- 2. Free Software.
पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करने के लिए कई प्रकार के free सॉफ्टवेर भी उपलब्ध है जिन्हें Internet द्वारा आसानी से Download एवं Install किया जा सकता है।
ऐसे Software में ..
PDF 24 Creator डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
PDFILL PDF Editor डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Free PDF Editor डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Apache Open office डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Apache Open office के द्वारा हम पीडीऍफ़ फाइल के Text, Image एवं ग्राफिक्स इत्यादि को आसानी से Edit कर सकते है।
PDF एडिट करने के लिए इसका प्रयोग “PDF Import Extention” के साथ किया जाता है।
PDF Import Extention डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
यह एक Advanced PDF Editor है।
2.ऑनलाइन (Online)
पीडीऍफ़ फाइल को ऑनलाइन भी Edit किया जा सकता है .कई Website PDF फाइल को सीधे अपने Website पर Uplode कर के उन्हें Edit करने की सुविधा प्रदान करती है।
इस प्रकार की वेबसाइट में pdfescape.com का नाम प्रमुख है जहा आप अपने PDF फाइल को सीधे Uplode एवं Edit कर सकते है।
3.Source file को Change करके
PDF फाइल के Source फाइल में बदलाव करके भी PDF फाइल को Edit किया जा सकता है है इसके लिए भी कई प्रकार के Software उपलब्ध है जिन्हें प्रयोग करके PDF फाइल के Source फाइल में बदलाव किया जा सकता है।
4.फाइल Format Change करके
PDF फाइल को MS Word अथवा किसी अन्य आसानी से Edit होने वाले फॉर्मेट में बदल कर भी आप पीडीऍफ़ फाइल को Edit कर सकते है। इसमें फाइल को Edit करने के बाद उसे फिर से PDF में Change कर के प्रयोग किया जा सकता है।
इस सुविधा का प्रयोग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है।
इत्यादि का प्रयोग कर के पीडीऍफ़ फाइल को ऑनलाइन आसानी से MS Word में Change किया जा सकता है।